Category Archives:  LifeStyle

बेटियाँ कभी बेटो से कम नहीं होती, हर माँ बाप को सिखानी चाहिए अपनी बेटी को ये 10 बातें...जानिये

Sep 28 2019

Posted By:  Sanjay

बेटी हमारे घर की लक्ष्मी होती है | जिस घर मैं बेटियाँ होती है वो घर एक स्वर्ग जैसा लगता है और जिस घर मैं बेटियाँ नहीं होती है वो घर नर्क के समान लगता है | हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है हमारे समाज मैं बेटी के मुकाबले बेटो को अधिक महत्त्व दिया जाता है मगर आपको बता दें की बेटियाँ भी बेटो से कम नहीं होती है | यदि उनको बराबर का अधिकार दिया जाए तो वो बेटो से अधिक नाम कमाती है | जो लोग पढ़े लिखे है वो इस बात को समझते है इसलिए हर माता और पिता को अपनी बेटी को नीचे बताई गयी ये 10 बाते शुरू से ही समझानी चाहिए ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो सके...


हर माता पिता अपनी बेटी को बताये ये 10 बातें 

1 . हर माता पिता को अपनी बेटी को ये अहसास दिलाना चाहिए की तुम किसी से कम नहीं हो | तुम अपनी लाइफ मैं वो हर काम कर सकती हो जो तुम करना चाहती हो इसलिए तुम कभी घबराना नहीं और अपने सपनो को मरने नहीं देना |



2 .  इस दुनिया मैं कुछ भी नामुकिन नहीं तुम वो हर लक्ष्य प्राप्त कर सकती हो जो तुम प्राप्त करना चाहती हो इसलिए तुम ये सोचकर कभी निराश मत होना की तुम एक लड़की हो |

3 . हर व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार पढ़ाई -लिखाई है इसलिए तुम कभी भी पढ़ाई लिखाई के साथ समझौता मत करना | तुम अपनी एजुकेशन के दम पर इस दुनिया मैं हर मुकाम हासिल कर सकती हो |

4 . इस दुनिया मैं दो प्रकार के लोग तुम्हे मिलेंगे अच्छे और बुरे | तुम हमेशा अच्छे लोगो के साथ ही रहना ताकि अच्छी बाते सीख सको और यदि कोई तुम्हे तंग करे तो तुम उसको जवाब जरूर देना ताकि वो दुवारा किसी दूसरी लड़की को तंग करने से पहले हज़ार बार सोचे |

5 . बेटी तुम्हे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखना चाहिए और आत्मरक्षा के लिए कराटे भी सीखने चाहिए ताकि जब कोई तुम्हारे साथ छेड़खानी करें तो तुम उसे सबक सीखा सको और अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सको |

6 . जीवन मैं परिवार और करियर दोनों ही मायने रखते है इसलिए तुम कोई भी कार्य करने से पहले इन दोनों के बारें मैं जरूर सोचना और उस रास्ते पर चलना जिस रास्ते से तुम इन दोनों को संभाल सको |


7 . बेटी तुम हमारे परिवार का गौरव हो इसलिए अपनी लाइफ मैं कभी भी कोई ऐसा गलत कार्य नहीं करना जिससे तुम्हारे परिवार की इज्जत दाव पर लग जाए हमेशा ही इंसानियत और सच्चाई के साथ रहना और हर निर्णय सोच समझकर ही लेना |

8 . हम तुम्हारे साथ कभी भी भेदभाव नहीं करेंगे | तुम्हारे लिए वो सभी सुविधाएं दी जाएँगी जो अपने बेटे जो दी जाती है और हर वो पाबन्दी लगाई जाएगी जो एक बेटे के ऊपर लगाई जाती है |

9 . बेटी तुम्हारे लिए हम हमेशा साथ रहेंगे यदि तुमसे कोई गलती हो जाती है तो तुम उस गलती को छिपाना मत हमें बताना ताकि उस गलती को छिपाने के चक्कर मैं कही दूसरी गलती न कर दो |

10 . तुम्हे अपने जीवन मैं कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तुम कभी भी उन मुश्किलों से घबराना मत | कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जो तुम्हे आगे बढ़ने से रोकेंगे लेकिन तुम रुकना मत हमेशा आगे बढ़ते रहना और अपने सपनो को जरूर पूरा करना हम हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर